नाइट मार्किट को उचित जगह खोलकर पुन: स्थापित करे

नाइट मार्किट को उचित जगह खोलकर पुन: स्थापित करे
July 26 02:20 2022

प्रशासन : त्रिलोचन
करनाल। कांग्रेस के जिला संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा करनाल में शुरू की गई संडे मार्किट के बंद होने के बाद विस्थापित हुए दुकानदारों को जल्द ही नई जगह पर पुन स्थापित किया जाए। क्यों कि सनडे मार्किट बंद के बाद में बड़ी संख्या में छोटे कारोबारी बेराजगार हो गए हैं। उनका परिवार भुखमरी के कगार पर आ खड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि सैक्टर 12 में जगह पार्किंग के लिए थी तो वहां पर प्रशासन के किस तरह से गैर कानूनी मार्किट बनवा दी। और तो और मुख्यमंत्री ने भी इस गैर कानूनी मार्किट का उद्घाटन भी करवा दिया।

इसमें बेचारे दुकानदारों का क्या दोष हैं। पहले ही दुकानदार और व्यापारी कोविड की मार से बर्बाद हो चुके हैं। इसके बाद बेचारे दुकानदारों पर एक और मार पड़ गई है। प्रशासन को कहीं और सही और उचित जगह पर इन दुकानदारों के लिए सन डे मार्किट बनवा देना चाहिए। जिससे इनका रोजगार सुचारू तरीके से चल सके।

यदि सरकार और प्रशासन ने फिर से करनाल में नाइट मार्किट नहीे शुरू की तो जिला कांग्रेस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि नाइट मार्किट बंद होने से उजड़े हुए दुकानदारों के साथ कांग्रेस खड़ी हुई हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles