पूर्व सरपंच बोले : इस सरकार ने किसी वर्ग का भला नहीं किया

पूर्व सरपंच बोले : इस सरकार ने किसी वर्ग का भला नहीं किया
May 12 05:52 2024

रनाल। मौजूदा सरपंचों के बाद अब पूर्व सरपंचों ने भी भाजपा का विरोध करना शुरू कर दिया है। घरौंडा में एक कार्यक्रम में एकजुट हुए पूर्व सरपंचों ने कहा कि भाजपा की नीतियां गलत थीं। इस दौरान सबने भाजपा प्रत्याशी का साथ नहीं देने का संकल्प जताया।

एक निजी होटल में हुई पूर्व सरपंचों की बैठक में भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की गई। पूर्व सरपंचों का कहना था कि भाजपा की नीतियां सरपंचों के खिलाफ हैं, इसलिए वे भाजपा प्रत्याशी का साथ नहीं देंगे और कांग्रेस के प्रत्याशी को अपना समर्थन देंगे। पूर्व सरपंचों ने लोटे में नमक डालकर एकजुट रहने का एलान किया है।

बैठक में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विशाल कल्याण, पूर्व सरपंच राजबीर सिंह, अमर सिंह, हवा सिंह, कृष्ण कुमार, जितेंदर नेहरा, राममेहर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रवीण सिंह सहित अन्य पूर्व सरपंचों ने भाजपा और उसके प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। इन लोगों का कहना था कि सरकार ने उन पर लाठियां भांजीं, पंचायतों में ऐसे नियम बना दिए कि सरपंच गांव में कोई विकास कार्य नहीं करवा सकता। इस सरकार ने किसी भी वर्ग का भला नहीं किया और जिसने भी अपनी आवाज उठाने का प्रयास किया, उन पर लाठिया भांजी गई। सरकार के इस कार्यकाल में गांव में किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ, इससे सरपंचों की छवि धूमिल हो रही है। सबने एलान करते हुए कहा कि वे लोकसभा व आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी का साथ देंगे और भाजपा को जमुना पार उतारने का काम करेंगे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles