बालाजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा योजना प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ

बालाजी कॉलेज में राष्ट्रीय युवा योजना प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
April 04 10:01 2022

नौजवान देश के विकास में अहम भूमिका निभाएं – भूपेंद्र सिंह हुड्डा
बल्लबगढ़: बल्लभगढ़ स्थित बालाजी शिक्षण संस्थान के एस.एन सुब्बाराव सभागार में राष्ट्रीय युवा आयोजन के संस्थापक और देश में राष्ट्रीय एकता,अखंडता व सद्भावना के प्रतीक डॉ. एस.एन सुब्बाराव की स्मृति में राष्ट्रीय युवा योजना के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर का शुभारंभ करते हुए हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डॉ. एस.एन सुब्बाराव को राष्ट्र संत की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने आजीवन देश की और समाज की एकता अखंडता और सामाजिक सद्भाव का जो संदेश दिया वह हमारे सबके लिए अमूल्य धरोहर है।

नौजवानों के लिए उन्होंने जीवन में सादगी पारस्परिक प्रेम धार्मिक असहिष्णुता के विरोध में एक भाव से समरस्ता की दिशा में कार्य करने का जो संदेश दिया वह आज की पीढ़ी के लिए मिसाल है। मैं आपसे यह अपील करता हूं कि सुब्बाराव जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर ना रखें आप ही देश के विकास में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकते हैं।

यही आशा और विश्वास है मैं इस आयोजन की सफलता की कामना करता हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सुब्बाराव जी के सपनों का भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा योजना के प्रमुख श्री जी. एस. सिदू जी राज्यों के संवयक प्रमुख शिक्षाविद, मीडिया संस्थानों के प्रमुख राजनीतिज्ञों के अलावा रामवन आयोग, केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के प्रमुख श्री राम अवतार शर्मा जी, एन वाई पी योजना के मुख्य ट्रस्टी गुरुदेव सिद्दू, योजना के संवयक श्री सुरेश राठी, जल पुरुष डॉ राजेंद्र सिंह, विंग कमांडर हरिचंद मान, श्री गुलशन कुमार बग्गा, इंडियन फेडरेशन आफ यूनाइटेड नेसंश एसोसिएशन के मीडिया सलाहकार दीपक परवर्तियार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तरी क्षेत्र प्रमुख श्री श्रीकृष्ण सिंघल, राष्ट्रीय युवा योजना श्री संजय राम, श्री मधु भाई, श्री नरेंद्र सिंह, श्री सबरजीत सिंह, चौधरी देशराज सिंह डागर, रघुवीर तेवतिया,विजेंद्र सिंह फौजदार, श्री रविंद्र सिंह जी, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र रावत, प्रशांत सिन्हा की उपस्थिति उल्लेखनीय थी।

अंत में शिविर के आयोजक बालाजी संस्थान के प्रमुख, विश्व जल परिषद के सदस्य डॉ जगदीश चौधरी ने उपस्थित महानुभावो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस नगरी और कॉलेज का सौभाग्य है कि हमें ऐसे महापुरुषों की स्मृति में शिविर के आयोजन का अवसर मिला। इस हेतु मैं राष्ट्रीय युवा योजना प्रमुख श्री सिद्धू जी व् अन्य ट्रस्टियों का हृदय से आभारी हूं ।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles