सरकारी नीतियों के विरोध में योग कोचों ने कराया अपना मुंडन

सरकारी नीतियों के विरोध में योग कोचों ने कराया अपना मुंडन
June 19 15:02 2022

करनाल (रवि भाटिया) हरियाणा के योग कोच व योग सहायकों द्वारा लघु सचिवालय के सामने 13 जून से चल रहा है अनिश्चितकालीन राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन के दूसरे दिन हवन यज्ञ व चौथे दिन 16 जून को नौकरी से हटाए गए योग शिक्षकों व योग सहायकों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए योग शिक्षक कुलदीप आर्य, सत्यवान आर्य व नरेंद्र आर्य ने धरना स्थल पर अपने बालों की आहुति दी।

विभिन्न योग शिक्षकों ने सरकार द्वारा बनाई गई योगशालाओं एवं व्यायामशालाओं की दुर्दशा का बखान करते हुए कहा कि ये पशुओं के बारे जैसे हो गये हैं, जहां नशेडिय़ों का डेरा रहता है। योग के नाम पर सरकार विज्ञापनबाजी में करोड़ों रुपया खर्च कर बड़ा घोटाला कर रही है। अगर योग शिक्षक वह सहायक सडक़ पर हैं तो योगशाला में योग कैसे संभव होगा?

सरकार विफल हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के नाम पर सरकार द्वारा सिर्फ ढकोसला किया जा रहा है। योग शिक्षक डिग्रियां हासिल कर आज सडक़ों पर बैठे धरना देने को मजबूर हो चुके हैं ।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles