पानी की कमी से जूझ रहे पाली में लिबर्टी शूज लिमिटेड चैकडैम हरियाली लाएंगे

पानी की कमी से जूझ रहे पाली में लिबर्टी शूज लिमिटेड चैकडैम हरियाली लाएंगे
July 13 19:12 2022

करनाल । पानी की कमी से जूझते राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में लिबर्टी शूज लिमिटेड तथा रोटरी क्लब फाउंडेशन आफ वाटर कंजर्वेशन द्वारा चलाई गई लिबर्टी शूज लिमिटेड चेक डैम परियोजना लाइफ लाइन साबित हो रही हैं। योजना राजस्थान के पाली जिले के चावनों की धानी गांव में शुरू की है। लगभग तीन हजार एकड़ जमीन पर यह परियोजना बनाई गई है। इससे लगभग बीस हजार से अधिक गांव वाले लाभान्वित होंगे। उन्हें पीने के साथ साथ सिचाई के लिए भी पानी मिलेगी। गांव की जमीन हरी भरी हो जाएगी।

परियोजना को लेकर लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल और उनकी पत्नी अंजली बंसल काफी उत्साहित हैं। रोटरी क्लब दक्षिण दिल्ली, रोटरी क्लब सिमी वेली, रोटरी फाउडेंशन, रोटरी क्लब ,3011 तथा 5240 और पीएचडी रूरल डिवेलेपमैंट फााउंडेशन द्वारा इस परियोजना को स्थापित किया गया। इसे स्पोंसर लिबर्टी के एमडी शम्मी बंसल तथा उनकी पत्नी अंजली बंसल ने किया।

राजस्थान में रोटरी क्लब द्वारा द्वारा 29 चैकडैम दान में दिए गए हैं। इनमें से दस तो पाली जिले में बना कर दिए हैं। गांव वालों ने इस परियोजना के पूरा होने पर खुशी जताई। इस अवसर पर अन्य गांवों के लोगों ने भी आशा जताई, लिबर्टी के साथ रोटरी क्लब का यह प्रयास रेत की जमीन में हरियाली लाने में सफल होगा।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles