लुप्त होती कुम्हारी कला को उजाडऩे का विधायक ने दिया आदेश

लुप्त होती कुम्हारी कला को उजाडऩे का विधायक ने दिया आदेश
March 20 01:27 2023

घर के पास कुम्हारों की भट्टी जलने से तिगांव विधायक राजेश नागर को आता है गुस्सा

रीदाबाद जस लुप्त होती कुम्हारी कला को बचाने के लिए केंद्र और हरियाणा सरकार संरक्षण कार्यक्रम चला रही है, तिगांव विधायक राजेश नागर ने उसे ही उजाडऩे का आदेश नगर निगम कमिश्नर को दिया है। वजह, शायद यह है कि कुम्हार की भट्टी से निकलने वाला धुआं विधायक के सुुंदर घर को काला कर देता है। नगर निगम अधिकार क्षेत्र में नहीं होने के बावजूद कमिश्नर जीतेंद्र कुमार ने कुम्हार की भट्टी उजाडऩे का मौखिक आदेश मातहतों को जारी किया।

दरअसल तिगांव विधायक राजेश नागर मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर से विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कमिश्नर से कहा कि उनके घर के पास करीब 2 एकड़ रकबे में कुम्हारों की भट्टी है जिससे सुबह-शाम धुआं निकलता है, इसे बंद करवाइए। अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन मास्टर रोड के लिए हुडा ने एमसीएफ से अधिग्रहीत कर रखी है इसलिए नगर निगम वहां कार्रवाई नहीं कर सकता। विधायक ने जोर देकर कहा कि वह जमीन एमसीएफ की है और कुम्हार की भट्टी बंद होनी चाहिए। अधिकारियों ने फिर उनकी जानकारी दुरुस्त करते हुए बताया कि जमीन हुडा की है जिसमें कुछ इलाके में ग्रुप हाउसिंग स्कीम लागू है, जबकि लगभग आधी जमीन से मास्टर रोड निकलना प्रस्तावित है। विधायक कार्रवाई करने पर अड़ गए और कुम्हार की भट्टी हटा कर उस दो एकड़ में पार्क बनाने का प्रस्ताव रख दिया। इस पर कमिश्नर जीतेंद्र कुमार ने कहा कि कोई बात नहीं एमसीएफ वहां भट्टी हटवा देगी और विधायक जी हुडा से कह कर वहां पार्क डेवलप करवा देंगे। कमिश्नर ने मातहतों को जल्द ही भट्टी बंद करवाने का आदेश दिया। विधायक के इस आदेश की एमसीएफ अधिकारियों और कर्मचारियों में चर्चाएं हो रही हैं।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles