रविवार को डीसी इलेवन और चंद उद्योगपतियों का 20-20 मैच..

रविवार को डीसी इलेवन और चंद उद्योगपतियों का 20-20 मैच..
November 22 03:19 2020

कोरोना काल में शहर के उद्योगपतियों का क्रिकेट मैच या पीआर का जुगाड़

 

मजदूर मोर्चा ब्यूरो

फरीदाबाद: शहर के चंद उद्योगपति और जिला प्रशासन के बीच इस रविवार यानी 22 नवम्बर को 20-20 क्रिकेट मैच रखा गया है। कोरोना काल में होने वाले इस मैच का ढिंढोरा एक औद्योगिक संगठन का चेयरमैन और उद्योगपति ने सोशल मीडिया पर पीटा है। हालांकि डीसी या जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। यह सारा मामला आपसी जनसंपर्क (पब्लिक रिलेशन- पीआर) बढ़ाकर प्रशासन के छोटे अफसरों और कर्मचारियों पर रौब जमाने की कार्रवाई के अलावा कुछ नहीं है।

जयराज गु्रप आफ इंडस्ट्रीज के मालिक राजीव चावला आटो पार्ट्स और अन्य औद्योगिक सामान बनाने की कंपनी चलाते हैं। इसके अलावा वह एक और राष्ट्रीय स्तर का औद्योगिक संगठन भी चलाते हैं, जिसका नाम – माइक्रो, स्माल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज आफ इंडिया (एमएस एमईआई) है। राजीव चावला ने सोशल मीडिया पर इस क्रिकेट मैच की घोषणा 18 नवम्बर को की। उस घोषणा के मुताबिक राजीव चावला ने उसमें बताया है कि 22 नवम्बर (रविवार) को सेक्टर 78 ग्रेटर फरीदाबाद के फेरवेन्ट एरीना ग्राउंड पर यह मैच जिला प्रशासन और आई एम एसएमई आफ इंडिया (ढ्ढड्डद्व स्रूश्वशद्घद्बठ्ठस्रद्बड्ड) के बीच खेला जाएगा। उनके मुताबिक जिला प्रशासन की टीम जिसे डीसी इलेवन के नाम से जाना जाता है, उसका नेतृत्व यशपाल यादव (डीसी फरीदाबाद) करेंगे। मैच सुबह दस बजे शुरू होगा। ट्विटर पर की गई इस घोषणा को राजीव चावला ने डीसी को भी टैग किया है, ताकि डीसी को भी इसकी जानकारी हो जाये। डीसी या जिला प्रशासन का इस आयोजन पर चुप रहना बता रहा है कि वे इस आयोजन से सहमत होंगे। बहरहाल, खुद डीसी ने इस पर कोई प्रतिक्रियानहीं दी है।

इसमें पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल होंगे या नहीं होंगे, इस पर भी साफ तस्वीर नहीं है। आपतौर पर ऐसे आयोजनों में जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर साथ-साथ शामिल होते रहे हैं।

शहर के कुछ उद्योगपतियों ने बताया कि राजीव चावला अपना खुद का संगठन चलाते हैं। वह फरीदाबाद की पूरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व नहीं करते। इसलिए इसे उद्योगपतियों और जिला प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच नहीं कहा जाएगा। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एफआईए) और लघु उद्योग भारती ही फरीदाबाद के उद्योगपतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जिला प्रशासन को यह बात अच्छी तरह मालूम है कि एफआईए क्या है। कुछ उद्योगपतियों ने बताया कि हो सकता है कि राजीव चावला अपने संगठन के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की टीम बनाकर डीसी इलेवन के साथ मैच खेलने जा रहे हों।

बता दें कि फरीदाबाद में कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। खुद डीसी यशपाल यादव दो दिनों से इसे लेकर बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार को इस संबंध में प्राइवेट अस्पतालों को भी बेड खाली रखने के निर्देश जारी किये। एक तरफ फरीदाबाद में यह स्थिति है और छठ पर्व भी चल रहा है तो ऐसे में जिला प्रशासन के किस अधिकारी को इस रविवार को उद्योगपतियों से मैच खेलने की फुरसत होगी। यह समझ से परे है कि राजीव चावला ने किन अफसरों से पूछकर क्रिकेट मैच आयोजन का फैसला लिया है। इस संबंध में राजीव चावला के दफ्तर में फोन से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन उधर से किसी ने फोन नहीं उठाया।

  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles