छुट्टे सांड जैसा है बिजली विभाग

छुट्टे सांड जैसा है बिजली विभाग
August 16 20:21 2022

करनाल (रवि भाटिया ) शहर की एक कॉलोनी वसंत विहार गली नंबर 16 में अनिल कुमार श्रवण कुमार घर के घर में बिजली ट्रांसफार्मर के धमाके से ट्रांसफार्मर में आग लगने से सामान भी जलकर हुआ राख। रात के 12.00 बजे जैसे ही ट्रांसफार्मर में धमाके शुरू हुए तो आस पड़ोस के सभी लोग इकट्हुठा हुए और विधुत विभाग के कर्मचारियों को फोन पर सूचना देते रहे। कोई भी कर्मचारी पूरी रात मौके पर नहीं पहुंचा बल्कि अपने अपने फोन भी बंद कर दिए।

ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलने लगा और आग की लपटें इतनी भयंकर फैल गई की अपने घर में फोल्डिंग पर सो रहे बच्चों की जान अनिल कुमार मुश्किल से बचा पाया और साथ लगते पशु के बाड़े से आस पड़ोस के लोगों ने सहयोग करते हुए पशुओं को जैसे-तैसे बाहर निकाला और पशुओं को बचाया जा सका अब मजदूरी करने वाला अनिल का गरीब परिवार मुआवजे के लिए बिजली विभाग के चक्कर काट रहा है और ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की गुहार लगा रहा है। अनिल का कहना है कि पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है तब भी बिजली विभाग को सचेत किया गया था मगर बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर को घर के नजदीक ही लगा दिया। जिससे आज फिर गरीब परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

वही वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनिल कुमार के घर जाकर इस मुसीबत की घड़ी में सहयोग करने की बात कही और बिजली विभाग से मांग की कि इस मजदूर गरीब परिवार को जले हुए सामान के लिए आर्थिक सहयोग दिया जाए। मकान मालिक अनिल को विश्वास दिलाया कि बसंत बिहार वेलफेयर एसोसिएशन हर कदम पर इस मजदूर परिवार के साथ सहयोग में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। मौजूद रहे वसंत विहार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रधान गुलाब पोसवाल , सुभाष शर्मा , रवि भाटिया , अजय कुमार, धीरज सिंह रावत , कुलदीप

दरअसल हर सरकारी विभाग की तरह बिजली विभाग भी भारी घोटालों का शिकार है। कमीशनखोरी के चक्कर में घटिया क्वालिटी का माल खरीदा जाता है और उस पर भी जरूरत से ज्यादा भार डाला जाता है। दूसरी समस्या कर्मचारियों की भर्ती बंद है। ठेकेदारी में कुछ कामचलाऊ अनट्रेंड लोगों को काम पर रख लिया जाता है, जो इस तरह की स्थितियों को संभालने में सक्षम नहीं होते।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles