भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सिमरनजीत सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग

भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सिमरनजीत सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग
July 27 15:48 2022

करनाल। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि दु:ख की बात है बीजेपी सरकार शहीदों की सोच पर पहरा देती है। करनाल सीएम सिटी आकर खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी बताया और 16 जुलाई की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट  इंडिया की शिकायत पर एसपी करनाल ने एफआईआर दर्ज नही की। शांडिल्य ने आईजी करनाल सतेंद्र गुप्ता को सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ भगत सिंह को आतंकवादी बताने पर फोन पर बात की जिस पर आईजी ने आश्वासन दिया कि वह तुरंत एसपी करनाल को कार्रवाई के आदेश दे रहे हैं।

शांडिल्य ने आईजी को भेजे पत्र में कहा कि एसपी गंगा राम पुनिया को 16 जुलाई को सिमरनजीत सिंह मान के खिलाफ ईमेल से व 18 जुलाई को एसपी को आकर शिकायत दे चुके। एसपी ने 24 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। जिस भगत सिंह को 132 करोड़ लोग प्यार करते हैं, भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें देश का हीरो कहते हैं, देश की सबसे बड़ी पंचायत में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा लगी हुई है, ऐसे में भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाला खलिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरवाला समर्थक मान पर एफआईआर दर्ज कर जेल में नही डाला गया। यदि तुरंत भगत सिंह को आतंकवादी बताने वाले सिमरननजीत सिंह मान के खिलाफ मुकदमा दर्ज न हुआ तो वो बीजेपी सरकार के शहीदों के प्रति ढुलमुल रवैये के खिलाफ हरियाणा राजभवन पर धरना देने के लिए विवश होंगे ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा, राजभवन पर धरना देने से पूर्व व वीरवार को वह हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को मिलेंगे और शिकायत देंगे, फिर भी सिमरनजीत मान पर एफआईआर दर्ज न हुई तो राज भवन पर धरना देंगे।

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles