सरकारी शौचालय जितनी जगह के अस्पताल में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर ओपीडी, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा से लेकर सभी दवाइयों की सुविधाओं के होने का दावा किया गया है

सरकारी शौचालय जितनी जगह के अस्पताल में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर ओपीडी, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा से लेकर सभी दवाइयों की सुविधाओं के होने का दावा किया गया है
August 09 00:54 2020

श्याम कालोनी के बीचों बीच बना है संजीवनी अस्पताल| एक छोटे से कमरे में बने इस अस्पताल को खुद संजीवनी बूटी की ज़रूरत है| इसकी देख-रेख वाले राजू (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे इसके मात्र केयरटेकर हैं और असली डाक्टर साहब तो सेक्टर 22 फरीदाबाद में रहते हैं, जो पेशे से पहले ड्रग इंस्पेक्टर थे और उनकी पत्नी आरएम्एल में डाक्टर हैं|

सरकारी शौचालय जितनी जगह के अस्पताल में लगे फ्लेक्स बोर्ड पर ओपीडी, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा से लेकर सभी दवाइयों की सुविधाओं के होने का दावा किया गया है| पूरे अस्पताल का जिम्मा 17 वर्ष के राजू पर है|

जब एमसीएफ़ तोड़फोड़ करने आई तो राजू का अस्पताल न जाने कैसे उसे दिखाई नहीं दिया| लगता है माँ लक्ष्मी के साक्षात अवतार की कृपा से ही अस्पताल का बनना और बचना संभव हो सका है|

  Article "tagged" as:
  Categories:
view more articles

About Article Author

Mazdoor Morcha
Mazdoor Morcha

View More Articles